सीबीआई को यह खबर मिली है कि प्रद्युम्न की हत्या के समय पर स्कूल की एक छात्रा मौजूद थी।
माना जा रहा है कि प्रद्युमन की हत्या की राजदार वह नाबालिग लड़की भी है। सीबीआई इस बारे में उस छात्रा और उसके परिवार से पूछताछ कर सकती है। मालूम हो कि बुधवार को प्रद्युम्न की हत्या के आरोपी छात्र की उम्र को लेकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में सुनवाई हुई।
इस दौरान सीबीआई ने आरोपी नाबालिग छात्र के फिंगर प्रिंट की मांग की। सीबीआई के अनुसार मामले की जांच के लिए आरोपी का फिंगर प्रिंट उनके लिए काफी अहम है जो हत्या की कड़ी से कड़ी को जोड़ने में काफी मदद करेगा।
नाबालिग छात्र का परिवार उसकी जन्म तिथि और स्कूल के मार्कशीट की ओरिजिनल कॉपी जांच के लिए मुहैया कराने से मना कर रहा है।
बता दें कि पिता वरुण ठाकुर ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से मांग की कि वह आरोपी नाबालिग को नए कानून के तहत व्यस्क मानकर अदालत में सुनवाई कराने का आदेश दें।