गुजरात; गुजरात के भावनगर जिले में रंधोरा गांव के निकट मंगलवार सुबह एक ट्रक पुल से नीचे खाई में गिर गया। इस हादसे में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। ये लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जिला अधिकारी हर्षद पटेल ने बताया कि मरने वालों में 10 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं।
भावनगर के प्रभारी पुलिस अधीक्षक आईएम सैय्यद ने बताया कि ट्रक में अनिदा गांव के 60 लोग सवार थे। ये लोग बोटाद जिले में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक ड्राइवर एक अन्य वाहन से आगे निकलने का प्रयास कर रहा था।
इसमें 25 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकिए एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने और घायलों को मेडिकल ट्रीटमेंट देने का ऐलान किया है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। बचाव दल क्रेन के जरिए पीडि़तों को बाहर निकाल रहे हैं। दमकल की गाडिय़ां भी राहत कार्य में मदद कर रही हैं।
अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने ट्रक पर अपना नियंत्रण खो दिया। इसी वजह से उसने झटके से पुल के नीचे से ट्रक को मोड़ा जिसकी वजह से वह 8 मीटर के नाले में गिर गया।