चीन ने राजनाथ सिंह के डोकलाम वाले विवाद पर अब बड़ा पलटवार किया है। अभी अभी चाइना ने कहा है कि वह भारत में घुस सकता है। ऐसे में ये अंदेशा जताया जा रहा है कि माहौल लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने आजम खां की बेटी को बनाया निशाना, कहा- दूसरों की पीड़ा नहीं समझते…
भारत के साथ डोकलाम में जारी गतिरोध के बीच चीन ने एक बार फिर से भारत को धमकी दी है। करीब दो महीनों से भी ज्यादा वक्त से जारी गतिरोध के बीच चीन ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसके सैनिक भारत में घुस गए तो ‘भयंकर अव्यवस्था’ फैल जाएगी।
मंगलवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत का यह तर्क ‘हास्यास्पद और विद्वेषपूर्ण’ है कि डोकलाम में सीमा पर चीन द्वारा सड़क बनाने से नई दिल्ली को खतरा है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन किसी भी देश या व्यक्ति को अपनी सीमाई संप्रभुता के उल्लंघन की इजाजत नहीं देगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चनयिंग ने कहा, ‘भारतीय पक्ष ने चीन द्वारा रोड बनाने को बहाना बनाकर गैरकानूनी तरीके से सीमा को पार किया है। यह वजह हास्यास्पद और विद्वेषपूर्ण है।’
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: तो अब IPS की तरह होगी टीचरों की नियुक्ति – योगी कैबिनेट
चनयिंग ने कहा, ‘आप इसके बारे में सोच सकते हैं। अगर हम भारत के इस हास्यास्पद तर्क को सहन करते हैं तो कोई भी जिसे अपने पड़ोसी के काम पसंद न हो तो वह अपने पड़ोसी के घर में घुस जाएगा। भारत सीमा पर बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है जो चीन के लिए खतरा है। तो क्या चीन को भारतीय क्षेत्र में घुस जाना चाहिए? अगर ऐसा होगा तो बहुत अव्यवस्था फैल जाएगी।’