लखनऊ: रिलायंस जियो ने दिवाली के मौके पर अपने प्लान में बदलाव करते हुए जहां ग्राहकोंं को एक झटका दिया, वहीं जियो के इस कदम के बाद अन्य कम्पनियां एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन भी अपने टैरिफ प्लान में बदलाव कर सकती हैं। एक्सपट्र्स का मानना है कि इन कंपनियों के प्लान भी 15 से 20 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं।
वहीं इस मुद्दे पर स्विस ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने कहा है कि जियो की ओर टैरिफ प्लान में इजाफा अन्य कंपनियों के लिए एक अच्छा संकेत है क्योंकि पिछले 1 साल से जियो के सस्ते और फ्री प्लान की वजह से बाकी कंपनियों को सस्ते प्लान देने पड़े और इस दौरान उन्हें काफी नुकसान भी हुआ। जियो ने अपने 149 रुपये वाले में डाटा लिमिट को दोगुना यानी 4 जीबी कर दिया है।
इस पर यूबीएस ने कहा है कि जियो के इस कदम से पता चलता है कि कंपनियां कम कीमत वाले प्लान में ज्यादा सुविधाएं देकर ग्राहकों को लंबे समय तक जोड़े रहना चाहती हैं। बता दें कि 19 अक्टूबर से जियो ने प्लान बदलने के साथ-साथ डाटा स्पीड भी कर दी है। जियो के 399 रुपये वाले प्लान में पहले जहां 84 दिनों के लिए 84 जीबी डाटा मिलता था।
वहीं अब इस प्लान में 70 दिनों के लिए 70 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने 459 रुपये का 84 जीबी डाटा वाला नया प्लान पेश किया है। रिलायंस जियो ने अपने 84 दिन वाले सबसे लोकप्रिय प्लान को भी बदल दिया है। अब इस प्लान में सिर्फ 70 जीबी डाटा 70 दिनों के लिए मिल रहा है। वहीं कंपनी ने 84 दिन वाले प्लान की कीमत 459 रुपये कर दी है।
इसके अलावा कंपनी ने 19 रुपये, 49 रुपये और 96 रुपये वाले प्लान को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। पहले सबसे सस्ता प्लान 19 रुपये का था जो अब 52 रुपये का हो गया है। 52 रुपये में 7 दिन की वैधता के साथ 1.05 जीबी डाटा मिलेगा। 98 रुपये के प्लान में 14 दिनों की वैधता के साथ 2.1 जीबी डाटा मिलेगा। पहले यह प्लान था ही नहीं।
149 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ अब 4.2 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इसमें 2 जीबी डाटा मिलता था। 302 रुपये वाले प्लान को कंपनी ने बंद कर दिया है और इसके जगह पर 399 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें 70 दिनों की वैधता के साथ 70 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इसमें 84 जीबी डाटा मिलता था।
कंपनी ने 459 रुपये का नया प्लान पेश किया है जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं 509 रुपये वाले प्लान में अब 49 दिनों की वैधता के साथ 98 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इसमें 60 दिनों की वैधता के साथ 112 जीबी डाटा मिलता था। 999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 90 दिनों की वैधता के साथ अब 60 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इसमें 90 दिनों की वैधता के साथ 90 जीबी डाटा मिलता था।