लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव दादा और उनकी पत्नी डिम्पल यादव दादी बन गयी हैं। मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव को एक बार फिर पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तेज प्रताप की शादी 2015 में लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी से हुई थी।

तेज प्रताप मुलायम सिंह के स्वर्गवासी भाई रतन सिंह यादव के बेटे रणवीर सिंह के बेटे हैं। प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उनके चाचा और डिंपल यादव चाची लगती हैं। इस रिश्ते से अखिलेश दादा और डिंपल दादी बन गईं। आज अखिलेश यादव तेज प्रताप से मिलने उनके घर पहुंचे।
उनके साथ सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव भी थे। कुछ तस्वीरें तेज प्रताप ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर कीं। इससे पहले बेटे के जन्म के बाद की तस्वीरें भी तेज प्रताप ने ट्वीटर पर शेयर कीं थी।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से नाना बने हैं। तेज प्रताप और राजलक्ष्मी की हाई प्रोफाइल शादी में प्रधानमंत्री समेत देश की तमाम मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features