अभी-अभी: फ्लैट से मिली इस मशहूर अभिनेत्री की लाश, बॉलीवुड में हड़कंप, नई दिल्ली : कोलकाता के कस्बा एरिया में एक एक्ट्रेस के सुसाइड करने की खबर है।

कस्बा के दक्षिणी हिस्से में बंगाली एक्ट्रेस बितास्ता साहा का शव उनके फ्लैट से बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बितास्ता साहा का शव कस्बा क्षेत्र में उसके फ्लैट में छत से लटका पाया गया। दो दिनों तक कई बार फोन करने पर जब जवाब नहीं मिला तब एक्ट्रेस की मां मंगलवार को फ्लैट में आईं। फ्लैट में बितास्ता अकेले ही रहती थी।
जब बितास्ता ने दरवाजा नहीं खोला तब उसकी मां और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि एक्ट्रेस का शव छत से लटक रहा था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features