पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एनडीए से अपना रिश्ता तोड़ दिया है। मांझी ने आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से उनके घर पर बुधवार को ही मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने यह घोषणा की है।
मांझी आरजेडी के साथ महागठबंधन का हिस्सा होंगे। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए इस बात का ऐलान किया गया। घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि मांझी उनके माता-पिता के पुराने दोस्त रहे हैं और वह मांझी का स्वागत करते हैं।
मांझी और एनडीए के बीच तल्खी लंबे समय से सामने आ रही थी। जहानाबाद उपचुनाव में टिकट न मिलने के कारण मांझी की नाराजगी के संकेत मिल रहे थे।
उनका चुनाव के लिए प्रचार न करने का फैसला भी इसी कारण था। मांझी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच भी पुरानी अदावत रही है।
इससे पहले एनडीए के एक और साथी शिवसेना ने ऐलान किया था कि वह अगला चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन में रहकर नहीं लड़ेगी। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी एनडीए से नाराजगी के संकेत देते रहे हैं।