लंदन: 1993 के बम धमाकों के आरोपी और भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार ब्रिटेन में दाऊद की 6.7 बिलियन डॉलर यानि 42 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है।

ब्रिटेन के इस कदम को भारत सरकार के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। भारत ने 2015 में दाऊद को लेकर डोजियर सौंपा था। इस साल जनवरी में खबरें आईं थी की यूएई की सराकर ने भी दाऊद की संपत्ति जब्त की है।
जानकारी के अनुसार जब्त हुई संपत्ति में मिडलैंड स्थित घर के अलावा अन्य प्रॉपर्टी भी शामिल है। फोब्र्स मैग्जीन के अनुसारए कोलंबिया के ड्रग्स तस्कर पाब्लो एस्कोबार के बाद अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिमिनल है।
फोब्र्स के अनुसार दाऊद के पास 6.7 बिलियन की संपत्ति है। वार्विकशायर में उसका एक होटल है वहीं मिडलैंड के आसपास बड़ी आवासीय संपत्ति भी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features