New Delhi: योगी सरकार ने प्रशासनिक में बड़ा फेरबदल किया है। इसमें 20 IAS अफसरों के तबादले हुए हैं।
आ रही खबरों के मुताबिक मृत्युंजय कुमार नारायण सचिव मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। वहीं नवनीत सहगल प्रमुख सचिव सूचना होंगे। इसके साथ ही अनीता सिंह, डिंपल वर्मा और रमा रमण को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। आ रही खबरों के मुताबिक पिछले हफ्ते शाम 6 बजे से ऐसे चार प्रजेंटेशन चार दिन तक चले थे। जो शाम 6 बजे से शुरू होकर रात एक-डेढ़ बजे तक चलते थे। अम्मा कैंटीन की तरह यूपी में योगी कैंटीन पर भी आज फैसला हो सकता है।
![](http://liveindia.live/userfiles/5444(1).jpg)
योगी चाहते है कि यूपी में भी गरीबों को सस्ते में खाना के लिए कैंटीन खुले, जिसमें तीन रुपये में नाश्ता और पांच रुपये में खाना मिल जाए।
![](http://liveindia.live/userfiles/5444(3).jpg)
वैसे अभी कुछ बड़े शहरों में संगठित मजदूरों के लिए सरकारी कैंटीन चल रही है।
![](http://liveindia.live/userfiles/5444(2).jpg)
बता दें कि UP सरकार MP की सरकार द्वारा शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना और तमिलनाडु की भूतपूर्व CM जे जयललिता के द्वारा शुरू की गई ‘अम्मा कैन्टीन’ की तर्ज पर अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करने जा रही है, जिसमें मात्र 3 रुपये में नाश्ता और 5 रुपये में खाना उपलब्ध कराया जाएगा।