नई दिल्ली : सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में घुसने पर प्रतिबंध लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का अगला फैसला भारतीयों के लिए मुसीबत बन सकता है।
![बड़ी खबर : सात मुस्लिम देशों पर बैन के बाद अब भारत की बारी](http://hindi.tosnews.com/wp-content/uploads/2017/01/99425-donald-trump-ban-muslims.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप एच1बी वीजा से जुड़े नियमों को और अधिक सख्त बनाए जाने की तैयारी कर चुका है। इसका सीधा असर भारत की आईटी और फार्मा इंडस्ट्री पर पड़ेगा।
भारत की अधिकतर आईटी कंपनियां अपने हजारों कर्मचारियों को एच1बी वीजा के माध्यम से अमेरिका भेजती हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप आगे चलकर जिन फैसलों पर अमल करने वाले हैं उनका ड्राफ्ट ऑर्डर लीक हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक ट्रंप के चार ड्राफ्ट ऑर्डर लीक हुए हैं। लीक ड्रॉफ्ट ऑर्डर में खुलासा हुआ है कि ट्रंप आगे चलकर कुछ ऐसे फैसले लेने वाले हैं जिनसे भारतीय आईटी सेक्टर को काफी दिक्कतें हो सकती है।
डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि ऐसा करने से अमेरिकी नागरिकों के लिए रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। बता दें कि एच1बी वीजा के जरिए बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिका जाते हैं। ट्रंप के कानूनी आव्रजन को कम किए जाने के फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान भारतीयों को होगा।