‘मैडम मैं कोरोना पॉजीटिव हूं। चार दिन पहले ही रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मुझे फतेह किट चाहिए। दो दिन से दुगरी डिस्पेंसरी में चक्कर काट रहा हूं। अगर आपके पास किट हैं, तो दे दीजिए।’ माडल टाउन एक्सटेंशन का रहने वाला एक कोरोना पॉजीटिव युवक बुधवार को माडल टाउन पोस्ट आफिस के सामने स्थित डिस्पेंसरी में कोविड जांच केंद्र पर फतेह किट की मांग कर रहा था। जैसे ही युवक ने बताया कि वह कोरोना पॉजीटिव है तो स्टाफ में हड़कंप मच गया। उस समय वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी।
स्टाफ उसे बताया कि उसे तो 14 दिन तक होम आइसोलेट रहना है। वह बाहर क्यों घूम रहा है। किट लेने के लिए परिवार के किसी सदस्य को भेजना चाहिए था। स्टाफ नर्स की बात सुनकर युवक भी भड़क गया। ‘मैडम 22 को टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट 24 को पॉजीटिव आई। चार दिन से फतेह किट लेने के लिए मैसेज और हेल्पलाइन नंबर 104 पर काल कर रहा हूं। कोई रिस्पांस नहीं आया, इसलिए मजबूर होकर घर से बाहर आया हूं।’ इसके बाद स्टाफ नर्स ने उसे बताया कि किट दुगरी डिस्पेंसरी में मिलेगी। नाम व घर का पता बताओ, किट घर पर भिजवा देते हैं।
केस दो
इसके बाद करीब 11 बजे दुगरी का रहने वाला एक और 45 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव फतेह किट लेने वहां पहुंच गया। इसके बाद सेहत कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को बताया कि पॉजीटिव मरीज फतेह किट लेने के लिए डिस्पेंसरी पहुंच रहे हैं।
लापरवाही के लिए ये हैं जिम्मेदार
जो लोग कोरोना पॉजीटिव आते हैं उन्हें सेहत विभाग की ओर से फतेह किट दी जाती है। किट मरीज तक पहुंच जाए यह एरिया मेडिकल आफिसर या होम आइसोलेशन के इंचार्ज की जिम्मेदारी होती है। इसके लिए आरआरटी टीमें लगाई गई हैं। रोजाना 500 पॉजीटिव केस आएं या एक हजार सभी को फतेह किट दी जानी चाहिए। विभाग के पास लुधियाना में फतेह किट की कोई कमी नहीं है।
सवाल
सेहत विभाग पॉजीटिव मरीजों को फतेह किट क्यों मुहैया नहीं करवा पा रहा है। पॉजीटिव मरीज अगर घर से बाहर घूमते रहेंगे तो कोरोना की चेन कैसे टूट पाएगी।
हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी मरीज को फतेह किट नहीं मिल रही है या अन्य कोई समस्या आ रही है तो हेल्पलाइन 104 पर काल करे।
क्या है फतेह किट
पल्स आक्सीमीटर, डिजीटल थर्मामीटर, स्टीमर, 100 मास्क का पैकेट, सेनिटाइजर, विटामिन-सी, विटामिन-डी, मल्टी विटामिन, कफ सिरप, बीटाडीन, काढ़ा, गुब्बारे, जिंक सल्फेट की गोलियां और अन्य जरूरी दवाइयां होती हैं। इसमें खुद की निगरानी के लिए चार्ट भी होता है।