क्या आपने कभी सोचा है कि जानवरों को भी डाइटिंग की जरूरत पड़ सकती है। आजकल तो जानवर भी मोटापे से परेशान होकर डायटिंग और जिम जाना शुरू कर दिए हैं। ‘प्लाईमाउथ डिवोन’ की गलियों में रहने वाली एक चटोर बिल्ली खा खाकर अपना वजन इतना बढ़ा ली थी कि उसे डाइटिंग करना पड़ा।
ये भी पढ़े: समुद्र किनारे दिखा दैत्याकार जीव, 15 मीटर लंबार्इ देखकर हैरान रह लोग
ये भी पढ़े: समुद्र किनारे दिखा दैत्याकार जीव, 15 मीटर लंबार्इ देखकर हैरान रह लोगबिल्ली का नाम मिट्जी है
उस बिल्ली का नाम मिट्जी है जो तकरीबन 7 साल की है। उसे देखकर कुत्ते भी दो मील दूर भाग जाते हैं। जितनी भयानक वो देखने में लगती है, उतनी ही भयानक आवाज में गुर्राती है। मिट्जी अभी एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट के हवाले में है। उसने लगभग 8 किलो अपना वजन घटा लिया है। 7 साल की उम्र में वो अपने उम्र की दोगुनी से भी अधिक थी।
7 किलो घटाया वजन
वेलफेयर ट्रस्ट का कहना था कि ये बिल्ली भटकी हुई है, अब इसका वजन कम हो चुका है। हम जल्दा ही इस बिल्ली के बारे में अनाउंस करेंगे। फिलहाल मिट्जी अपने नए घर में सुरक्षित है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features