मुंबई। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 156.76 अंकों की तेजी के साथ 26789.89 के स्तर पर और निफ्टी 51.10 अंकों की तेजी के साथ 8241.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दोनों सूचकांक में आधे फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
गुजरात ने पाकिस्तान को टमाटर और मिर्च देना किया बंद
ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयर्स में खरीदारी
इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में करोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ऑटो (1.37 फीसदी) और मेटल (1.13 फीसदी) सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक (0.84 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.58 फीसदी), एफएमसीजी (0.11 फीसदी), आईटी (0.65 फीसदी), पीएसयू बैंक (1.06 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.83 फीसदी) और रियल्टी (0.87 फीसदी) में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.81 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.97 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल रही है। दोनों में करीब एक फीसदी तक की मजबूती देखने को मिल रही है।
Jio को टक्कर देने एयरटेल लाया मात्र 148 रु में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान
तीन फीसदी तक उछला टाटा मोटर्स का शेयर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 41 हरे निशान में और 10 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स (3 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (2.55 फीसदी), बॉशलिमिटेड (1.84 फीसदी), बैंक ऑफ बड़ौदा (1.15 फीसदी) और मारुति (0.98 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल (1.21 फीसदी), आइडिया (0.74 फीसदी), भेल (0.47 फीसदी), ग्रासिम (0.35 फीसदी) और भारतीएयरटेल (0.30 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।