मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी ने बाजार खुलते ही निफ्टी ने एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर छुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 60 अंक की तेजी के साथ 32079 के स्तर पर और निफ्टी 17.50 अंक की तेजी के साथ 9903 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.35 फीसद और स्मॉलकैप 0.29 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चलते तमाम एशियाई बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.09 फीसद की तेजी के साथ 20118 के स्तर पर, चीन का हैंगसैंग 0.57 फीसद की बढ़त के साथ 26538 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.36 फीसद की तेजी के साथ 2423 के स्तर पर कारोबार कर रही है।
यूजर्स अब फेसबुक कैमरे से बना सकेंगे GIF, जानिए कैसे…
वहीं, चीन का शांघाई में 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ 3218 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.39 फीसद की बढ़त के साथ 21637 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.47 फीसद की बढ़त के साथ 2459 के स्तर पर और नैस्डैक 0.61 फीसद की बढ़त के साथ 6312 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड ओपनिंग
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड ओपनिंग हुई है। यह पहली बार 24000 के पार खुला है। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड ओपनिंग हुई है। यह पहली बार 24000 के पार खुला है। वहीं, ऑटो (0.38 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.26 फीसद), आईटी (0.39 फीसद), मेटल (0.53 फीसद), फार्मा (0.52 फीसद) और रियल्टी (0.45 फीसद) में बढ़त देखने को मिल रही है।
Video: यही है प्राइवेट स्कूल की दुनिया का सबसे घिनौना सच, विडियो में देखें स्कूल में कैसे पार की जा रही हैं अश्लियत की हदें…
अंबूजा सीमेंट टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निप्टी में शुमार शेयर्स में से 39 हरे निशान में और 12 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एसीसी, डॉ रेड्डी, येस बैंक, एनपीटीसी और अंबूजा सीमेंट के शेयर्स में है। वहीं, ऑरोफार्मा, जील, वेदांता लिमिटेड, भारतीय एय़रटेल और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स में है।