बढ़ जायेगी इंसान की उम्र 140 तक जियेगा इंसान

बढ़ जायेगी इंसान की उम्र 140 तक जियेगा इंसान

तेजी से संभव होते इलाज का कमाल बढ़ जायेगी इंसान की उम्र 140 तक जियेगा इंसान

आप भले ही समझे कि हम कोई काल्‍पनिक तथ्‍य बता रहे हैं, या फिर कुछ अपवादों की बात कर रहे हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। वास्‍तव में ऐसे शोध सामने आ रहे हैं जिनके अनुसार आने वाले दशकों में लोग 140 साल तक जीवित रह सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका सबसे बड़ा कारण है चिकित्सा क्षेत्र में लगातार हो रहे बदलाव। वैज्ञानिकों का तो ये तक कहना है कि आने वाले सालों में अस्पतालों का इस्तेमाल लोग सिर्फ आकस्मिक दुर्घटना के लिए ही करेंगे।

विशेषज्ञों ने किया दावा

पिछले दिनों विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में भाग लेने कई विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था। यहां हुई एक परिचर्चा में उन्‍होंने बताया कि प्रौद्योगिकी के इस उभरते परिदृश्य में अस्पतालों की भूमिका इमजेंसी रूम तक ही रह जाएगी। माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भी दावा किया है कि डिजिटल प्रौद्योगिकी आधारित चौथी औद्योगिक क्रांति चिकित्सा क्षेत्र को इस कदर बदल देगी कि कृत्रिम ज्ञान की प्रौद्योगिकी और डाटा से लैस चिकित्सा वैज्ञानिक रोग के तत्काल सर्वोत्तम निदान को ढूंढ़ने में बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे। अस्पतालों का प्रबंध भी डिजिटल प्रौद्योगिकी पर आधारित हो जाएगा, जिसके चलते मेडिकल रिकॉर्ड तुरंत के तुरंत उपलब्ध हो सकेंगे।

140 साल की उम्र 

इन विशेषज्ञों ने अपने बयान में कहा है कि कुछ ही दशकों में लोग 140 वर्ष तक जी सकेंगे। अस्पताल आपात चिकित्सा कक्ष भर ही रह जाएंगे, क्योंकि लोग अपनी बीमारी का प्रबंध भी खुद करने लगेंगे। नोकिया कारपोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ राजीव सूरी ने बताया कि वास्‍तव में पुरानी बीमारियां ही दुनिया में मौत का प्रमुख कारण हैं। इनके कारण हुई मौतों की संख्या कुल मौतों के 60 फीसद से अधिक होती है, फिर भी इनमें से अधिकांश बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है तथा कई सटीक और शीघ्र निदान के साथ इन पर काबू पाया जा सकता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com