लखनऊ ,13 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में सोमवार की देर रात बदमाशों ने दो सिपाहियों को गोली मार दी। एक सिपाही को सिर पर जबकि दूरसे सिपाही को हाथ पर गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है।
हाथरस पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिकंदराराऊ थाने में तैनात सिपाही अरविंद व उमाशंकर सोमवार की देर रात पवन मोबइल पर गश्त कर रहे थे। इस बीच उन लोगों ने दो संदिग्ध पशु चोरों को पकड़ा। दोनों सिपाही उनको कोतवाली लेकर जा रहे थे। पंत चौराहे के पास अचानक दो बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने दोनों सिपाहियों को गोली मार दी। एक सिपाही के सिर,जबकि दूसरे सिपाही के हाथ पर गोली लगी। गोली लगने से दोनों सिपाही घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद सभी बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। आनन-फानन में दोनों सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को अलीगढ़ रिफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशोंं की तलाश में जुटी है।