गरमी के मौसम में डेंगू का प्रकोप झेल चुके राजधानी वासियों को एक बार फिर डेंगू ने नहीं, उसके डर ने जरूर घेर लिया है। मौसम जैसे-जैसे गरम हो रहा है, वैसे-वैसे स्वाइन फ्लू और डेंगू की दहशत बढ़ती जा रही है। सिविल, बलरामपुर, लोहिया अस्पताल, केजीएमयू और पीजीआई में रोजाना ओपीडी में चार से छह मरीज बुखार के साथ सांस फूलने, सर्दी और जुकाम की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। सब डेंगू के डर से सहमे हुए हैं।
डेंगू का प्रकोप अब तक निगेटिव
डेंगू और स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलने पर इन्हें संदिग्ध मानकर इनकी जांच करवाई जा रही है। राहत की बात यह है कि अब तक इस मामले में एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया है। हालांकि अस्पतालों में शनिवार को आए डेंगू के संदिग्ध केसों के कार्ड टेस्ट कराए गए, जो निगेटिव आए, लेकिन संदिग्ध मरीजों के लक्षणों के आधार पर इनकी जांच रिपोर्ट को केजीएमयू और पीजीआई भेजा गया है। इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features