टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने कुछ पोस्टपेड प्लान (Airtel Postpaid Plans) में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की गई है।बता दें कि Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन प्लान में इजाफा किया गया है। जिसके बाद से ज्यादातर टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान में मु्फ्त मिलने वाले Amazon Prime सब्सक्रिप्शन वैलिडिटी में कटौती की है। अगर बात एयरटेल की करें, तो एयरटेल ने अपने चार पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया गया है। जिसमें मुफ्त में एक साल के लिए मिलने वाले Amazon Prime Subscription की वैलिडिटी को घटाकर 6 माह कर दिया है।
किन प्लान में किया गया बदलाव
बता दें कि एयरटेल को पोर्टफोलियों में 5 ऐसे प्लान मौजूद हैं, जिनके रिचार्ज पर एक साल के लिए मुफ्त Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। लेकिन Airtel ने इनमें से 4 प्लान में मिलने वाले मुफ्त Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी को घटा दिया है।
Airtel 499 पोस्टपेड प्लान
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 200 GB डेटा रोलओवर के साथ 75GB मंथली डेटा रोलओवर सुविधा मिलेगी। साथ ही डेली 100 SMS मिलेंगे। हालांकि इसमें 1 साल की जगह 6 माह का मुफ्त Amazon Prime सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Airtel 999 पोस्टपेड प्लान
एयरटेल के 999 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 200 GB डेटा रोलओवर के साथ 100GB मंथली डेटा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा डेली 100SMS दिये जाते हैं. साथ ही एक साल की जगह मिलने वाले मुफ्त Amazon prime मेंबरशिप को कम करके 6 माह कर दिया गया है। इसके अलावा Hotstar Mobile, के साथ दो मुफ्ट ऐड ऑन वॉयस कनेक्शन दिये जा रहे हैं।
Airtel 1199 पोस्टपेड प्लान
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 200GB डेटा रोलओवर के साथ 150GB डेटा, डेली 100SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 6 माह के लिए Amazon Prime मुफ्त सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए Disney + Hotstar Mobile की सुविधा के साथ दो मुफ्त ऐड ऑन कनेक्शन की सुविधा मिलती है।
Airtel 1599 पोस्टपेड प्लान
इस प्लान में 200GB डेटा रोलओवर के साथ 250GB मथंली डेटा, डेली 100SMS और 6 माह के लिए मुफ्त अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा। साथ ही 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान में मुफ्त ऐड ऑन फैमिली कनेक्शन की सुविधा मिलेगी।