उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है. शनिवार की सुबह तक कई फीट बर्फ जम चुकी है. इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम में कल कपाट बंद कर दिए जाएंगे. शीतकाल के बाद ही कपाट खुलेंगे.
पद्मावती विवाद पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘मैं पड़ी लकड़ी नहीं उठाता’
रविवार को शाम 7 बजकर 28 मिनट पर बद्रीनाथ के कपाट बंद होंगे. बर्फबारी होने के बावजूद काफी संख्या में यात्री बद्रीनाथ पहुंच रहे हैं.
उधर, मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जिले में अब बारिश हो सकती है.
राजधानी देहरादून में भी न्यूनतम तापमान घट गया है.
दिल्ली से बद्रीनाथ की दूरी करीब 550 किलोमीटर है. बर्फबारी के बाद काफी संख्या में पर्यटक इन इलाकों में घूमने के लिए पहुंचते हैं.
बद्रीनाथ उत्तराखंड के चमोली जिले में आता है.