'बधाई हो कप्तान': क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान को दी शुभकामनाएं

‘बधाई हो कप्तान’: क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान को दी शुभकामनाएं

किस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान देश के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए आम चुनाव में जीत का दावा किया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अध्यक्ष ने कहा कि इस जीत के साथ उन्हें देश की सेवा करने का अपना सपना पूरे करने का मौका मिला है।'बधाई हो कप्तान': क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान को दी शुभकामनाएंखान ने कहा, ‘मैं अल्लाह का शुक्रिया करता हूं कि 22 साल संघर्ष करने के बाद उन्होंने मेरी दुआओं का जवाब दिया।’ इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने का ऐलान होते ही ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया।

प्रख्यात सांख्यिकीविद मोहनदास मेनन से ट्वीट किया, ‘इमरान खान अब पूर्व फिजी प्रधानमंत्री (बाद में राष्ट्रपति) कमीसेसे मारा (रातु सर कमीसेसे कपाईवई टुइमासिलाई मारा) जैसी जिम्मेदारी निभाएंगे, जिन्होंने फिजी राष्ट्रीय टीम के लिए दो प्रथम-श्रेणी मेच खेले।’

 

संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘इमरान ऊंची मंजिल बनाने में उस्ताद हैं और उस पर पहुंचने में भी। शुभकामनाएं और गुड लक मेरे क्रिकेट के हीरो इमरान खान।’

 

इयान बिशप ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को मेरी दिल से शुभकामनाएं प्रधानमंत्री इमरान खान। गर्व हुआ जानकर कि पूर्व खिलाड़ी अब देश का नेतृत्व महत्वपूर्ण भूमिका के लिए करेगा। वह शानदार नेतृत्व करके उदाहरण स्थापित करे। इंशाल्लाह।’

 

https://twitter.com/irbishi/status/1022324164726808576

पाक क्रिकेटरों ने ने इस अंदाज में दी बधाई

कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने इमरान खान के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया था। उन सभी ने सोशल मीडिया पर खान की जीत का जश्न मनाया।

 

‘स्विंग के सुल्तान’ वसीम अकरम ने ट्वीट किया, ‘इमरान खान आपके नेतृत्व में हम 1992 वर्ल्ड चैंपियन बने थे। आपके नेतृत्व में हम दोबारा महान लोकतांत्रिक देश बन सकते हैं।’

 

वकार यूनिस ने ट्वीट किया, ‘महान लीडर द्वारा विशेष भाषण। बहुत साधारण, इमानदार और प्रैक्टिकल। ऐसे मेंटर का विद्यार्थी होने पर काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। शुभकामनाएं कप्तान इमरान खान।’

 

https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1022372578063785989

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई पीटीआई और इमरान खान। 22 साल का संघर्ष काम आया। पाकिस्तानियों को आपसे काफी उम्मीदें हैं और मुझे उम्मीद है कि आप सामने आकर नेतृत्व करेंगे। मैं सभी विरोधी पार्टियों और मीडिया से गुजारिश करता हूं कि नतीजों को स्वीकार करके दोबारा निर्माण करने में मदद करें।’

 

अजहर महमूद ने ट्वीट किया, ‘शुभकामनाएं पाकिस्तान। हमारे पास आखिरकार एक सच्चा लीडर है और देश में सबसे ज्यादा आदर किए जाना वाला शख्स। वह जो भी करते हैं, उनकी गंभीरता और कड़ी मेहनत उनकी सफलता में दिखती है। खेल, एक अस्पताल और देश का नेतृत्व। मैं अपने एकमात्र प्रेरक इमरान खान का देश के प्रधानमंत्री बनने का स्वागत करता हूं।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com