वाशिंगटन| अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में गिराए गए शक्तिशाली जीबीयू-43 बम का वीडियो सामने आया है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो जारी किया है. इसमें वो इलाका दिख रहा है जहां बम गिराया गया साथ ही उठता धुंआ भी दिख रहा है. आपको बता दें कि हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 36 आतंकवादी मारे गए हैं.
अमेरिकी सेना ने आईएस के ठिकानों पर गुरुवार को शक्तिशाली जीबीयू-43 बम गिराया था. अपनी मारक क्षमता के कारण इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बम’ कहा जाता है. अमेरिकी सेना ने सबसे बड़े गैर परमाणु 10 टन के इस बम को नांगरहार प्रांत के आचिन जिले में गुरुवार को आईएस की गुफाओं-सुरंगों पर गिराया.