बराबरी पर समाप्त हुआ राजकोट टेस्ट, विराट ने खेली कप्तानी पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया है। मैच के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 260 रन पर अपनी पारी घोषित की और भारत को जीत के लिए 310 रन बनाने का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गौतम गंभीर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। धीरे-धीरे करके टीम इंडिया के 6 विकेट गिर गए ऐसे में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन कप्तान विराट कोहली ने 49 रन की कप्तानी पारी खेलते हुए एक छोर थामे रखा और रविंद्र जड़ेजा के साथ मिलकर इंग्लैंड के हाथों से जीत छीन ली।  भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से  राशिद ने तीन भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा। जबकि  वोक्स, मोइन अली और अंसारी ने एक-एक विकेट हासिल  हुआ।
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com