ईयरफोन पर रेलवे लाइन के पास गाना सुनना आज बरेली के तीन लड़कों को भारी पड़ गया। कान में ईयरफोन और उस पर तेज संगीत अक्सर जिंदगी पर भारी पड़ जाता है। गाना सुनने में यह सब इतना मगन थे कि ट्रेन की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बरेली में ईयर फोन के शौक ने आज तीन लड़कों की जान ले ली। यहां पर किला स्वाले नगर के पास तीन युवक कान में ईयर फोन लगाकर रेल की पटरी पर चल रहे थे। गाना सुनने में यह सब इतना मगन हो गए थे कि फोन लगाकर पटरी के किनारे ही चलते रहे। इतने में पीछे से आ रही ट्रेन ने इनको अपनी चपेट में ले लिया। तीनों वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। इनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इनके शव का पंचनामा किया। तीनों के परिवार के लोगों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया।