हल्द्वानी में हुए बवाल और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर बरेली में शुक्रवार सुबह से कड़ी चौकसी है। लोगों को परेशानी से बचाने के लिहाज से रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है। शहर के अंदर से लेकर बाहरी हिस्सों तक आवागमन के लिए भी अलग व्यवस्था निर्धारित की गई है। इस दौरान भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उनको गुजारने के लिए मार्ग निर्धारित किए गए हैं। एसपी ट्रैफिक शिवराज ने शहरवासियों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही शहर में निकलें।
चौपुला से इस्लामिया मैदान, अय्यूब खां चौराहा, चौकी चौराहे से अय्यूब खां चौराहे, कार बाजार से अय्यूब खां चौराहा, ईसाइयों की पुलिया से श्यामगंजड चौराहा, ईंट पजाया से साहू गोपीनाथ, सूद धर्मकांटा से मूर्ति नर्सिंग होम की तरफ चार व तीन पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features