बरेली में बीते कई दिनों से हो रही भयंकर अब मुसीबत बनने लगी है। धूप न निकलने से गलन बरकरार है। शीतलहर नश्तर सी चुभ रही है। शनिवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गई। आशंका है कि ठंड लगने से उसकी जान गई है।
बरेली में कड़ाके की ठंड का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। सुबह घना कोहरा रहा। दोपहर बाद कुछ देर के लिए धूप निकली, पर सर्द हवा की वजह से बेअसर साबित हुई। लोगों की कंपकंपी छूटती रही। दिन का पारा पारा एक कदम और फिसलकर सामान्य से सात डिग्री कम दर्ज हुआ। शाम होते ही फिर शहर पर घने कोहरे की चादर तनने लगी। रात 11 बजे तक कई जगह दृश्यता शून्य दर्ज की गई। रविवार की सुबह भी कोहरे के साथ हुई।
मौसम विभाग ने सात जनवरी से शहर में फिर बर्फीली हवा के प्रवेश से कोल्ड डे का अलर्ट है। गलन बढ़ेगी। कोहरा घना होने से दृश्यता शून्य रहेगी। शनिवार को अधिकतम तापमान 14 तो न्यूनतम पारा 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आए। मौसम विभाग ने फिलहाल ठंड जारी रहने का अनुमान जताया है।
ओपीडी में बढ़ने लगे हाइपोथर्मिया के मरीज
सप्ताहभर से सर्द हवा का झोंका सह रहे लोगों में अब हाइपोथर्मिया के लक्षण नजर आने लगे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब दर्जन भर बुजुर्ग मरीजों में संदिग्ध लक्षण मिले। उन्हें दवा के साथ बचाव का परामर्श दिया गया।
फिजिशियन डॉ. वैभव शुक्ला के मुताबिक, इस बीमारी में कंपकंपी, बोलने में कठिनाई, भ्रम, हाथों में कंपकंपाहट होती है। ऐसे मरीजों को गर्म कपड़े पहने रहने, गर्म पानी से स्नान करने, कंपकंपी से बचाव के लिए हीटर, ब्लोअर के पास बैठने के सुझाव दिए जा रहे हैं। वहीं, इमरजेंसी में पहुंच रहे मरीजों को ठंड से निजात दिलाने के लिए हीटर के सामने बिठाकर गुनगुना पानी दिया जा रहा है, ताकि स्थिति सामान्य हो सके।
पीलीभीत के बुजुर्ग की मौत, ठंड लगने की आशंका
बारादरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 62 वर्षीय बुजुर्ग की देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार को बुजुर्ग की पहचान रामबहादुर के रूप में हुई। वह पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना अंतर्गत खाड़ेपुर गांव के निवासी थे। वह बरेली में मजदूरी करके परिवार पालते थे। शुक्रवार को राहगीरों ने उन्हें ठंड से कांपते हुए देखा तो सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने एंबुलेंस से उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। ठंड की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features