9 जुलाई को महान कलाकार हरिहर जरीवाल उर्फ संजीव कुमार का बर्थडे होता है। संजीव कुमार मूल रूप से गुजराती थे। उनके अभिनय का एक अलग ही स्तर था। उन्होंने ‘नया दिन नई रात’ फ़िल्म में नौ रोल करके सबको चौंका दिया था। ‘कोशिश’ फ़िल्म में उन्होंने गूंगे बहरे व्यक्ति का शानदार अभिनय किया था। ‘शोले’ फ़िल्म में ठाकुर का चरित्र उनके अभिनय से अमर हो गया।
संजीव कुमार का जन्म मुंबई में 9 जुलाई 1938 को एक मध्यम वर्गीय गुजराती परिवार में हुआ था। इनका पैतृक निवास सूरत था, बाद में इनका परिवार मुंबई आ गया। वह बचपन से ही फ़िल्मों में बतौर अभिनेता काम करने का सपना देखा करते थे। अपने जीवन के शुरूआती दौर मे रंगमंच से जुड़े और बाद में उन्होंने फ़िल्मालय के एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया। इसी दौरान वर्ष 1960 में उन्हें फ़िल्मालय बैनर की फ़िल्म ‘हम हिन्दुस्तानी’ में एक छोटी सी भूमिका निभाने का मौका मिला। ये आजीवन कुंवारे रहे और मात्र 47 वर्ष की आयु में साल 1984 में हृदय गति के रुक जाने से उनका निधन हो गया। वे अपने व्यव्हार, विशिष्ट अभिनय शैली के लिए जाने जाते है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features