बॉलीवुड के खिलाडी नंबर वन अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अनुशासन के लिए जाने जाते है. एक बार अगर उन्होंने किसी काम के लिए वक़्त तय कर लिया तो फिर वह किसी भी हालत में समय पर ही काम पुरा करते है. सुना है कि अक्षय कभी भी बाकि सेलेब्स की तरह फंक्शन्स में या इवेंट्स में देर से नहीं पहुंचे है. साथ ही वह अपनी फिल्मो के सेट पर भी समय पर पहुंच जाते है. फिल्मो की शूटिंग के लिए सेट पर वक़्त से पहुंचने के लिए अक्षय ने कई बार जेटी का भी सहारा ले चुके है. और ऐसा ही कुछ अक्षय लंदन में भी कर चुके है. सुनने में आया था की अक्षय लंदन में शूटिंग पर वक़्त से पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी सहारा लेते थे.शिल्पा शेट्टी की फोटो लेने पर मारपीट करने वाले बाउंसर्स हुए गिरफ्तार
जब अक्षय फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें उनकी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन के लिए भी जाना था. अक्षय एक ऐसे होटल में ठहरे थे जहा से उनका शूटिंग लोकेशन काफी नजदीक था. इसलिए अक्षय ने तय किया था कि वह समय बचाने कि कोशिश करेंगे और फिर उन्होंने ट्रैन से ही ट्रेवल करने का निर्णय लिया था. इस यात्रा ने अक्षय ने 6 घंटे कि बचत की थी और इस बीच उन्होंने अपने सारे पेंडिंग मेल्स चेक किये थे. इससे पहले अक्षय कुमार कई बार मोटरसाइकिल की यात्रा भी करते रहे हैं.