Pakistan Election Live 2018: पाकिस्तान के लोग अपने नये प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए आज मतदान कर रहे हैं. देश के 70 साल के इतिहास में दूसरी बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण के लिए आम चुनाव हो रहे हैं. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेशनल असेम्बली की 272 सीटों पर 3,459 उम्मीदवार हैं जबकि पंजाब, सिंध, बलुचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की 577 सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार मैदान में हैं. LIVE #पाकिस्तान में चल रहे आम चुनाव के बीच क्वेटा शहर में एक मतदान केंद्र के बाहर आत्मघाती विस्फोट में 28 लोगों के समेत देश के अन्य हिस्सों में हिंसा की कई घटनाओं में कम से कम 31 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा के ईस्टर्न बाइपास के समीप एक पुलिस वैन को निशाना बनाते हुए आत्मघाती विस्फोट किया गया जिसमें पांच पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य लोग घायल हो गए. क्वेटा बलूचिस्तान प्रांत की प्रांतीय राजधानी है. #बीबीसी उर्दू के हावले से बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या 28 हो गई है # बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए धमाके 22 लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग घायल हो गए हैं # 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने लाहौर में डाला अपना वोट View image on Twitter View image on Twitter ANI ✔ @ANI Lashkar-e-Taiba chief and Mumbai 26/11 attacks mastermind Hafiz Saeed casts his vote at a polling booth in Lahore. #PakistanElections2018 11:40 AM - Jul 25, 2018 79 103 people are talking about this Twitter Ads info and privacy # चुनाव के दौरान बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए धमाके में कई घायल View image on Twitter View image on Twitter ANI ✔ @ANI Several injured in a blast near eastern bypass in #Balochistan's #Quetta: Pakistan media. #PakistanElections2018 11:28 AM - Jul 25, 2018 30 33 people are talking about this Twitter Ads info and privacy # मुस्लिम लीग पार्टी के नेता शहबाज़ शरीफ ने अपना वोट डाला #कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान करने वालों में भारी संख्या में महिलाएं भी देखी जा रही है #अनेक मतदान केंद्रों पर वोटरों की भारी भीड़ जमा है #बेनज़ीर भुट्टो की बेटी ने डाला वोट, पोस्ट की सेल्फी View image on Twitter View image on Twitter Bakhtawar B-Zardari ✔ @BakhtawarBZ Voted with @AseefaBZ this morning in #Nawabshah & inshAllah in Shaheed Benazirabad #TeerChalega #Pakistan #Elections2018 #AgliBariPirZardari @AAliZardari 9:11 AM - Jul 25, 2018 1,678 547 people are talking about this Twitter Ads info and privacy 10.59 करोड़ वोटर लागाएंगे लोकतंत्र पर मुहर पाकिस्तान में 10.59 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं. 85,000 से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ. बताते चलें कि मतदान समाप्त होते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और 24 घंटे के भीतर चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएगी. शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए आयोग ने मतदान केन्द्रों पर करीब 16 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिए 4,49,465 पुलिसकर्मियों और सेना के 3,70,000 सेना के जवानों को तैनात किया गया है. पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में कुल 342 सीटें हैं. इनमें से 272 सीटों पर प्रत्यक्ष निर्वाचन होता है जबकि 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. इनका बाद में अप्रत्यक्ष तरीके से निर्वाचन होता है. हालांकि किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 172 सीटों की जरूरत होगी. पड़ोसी मुल्क में तीसरी स्थायी सरकार की कवायद पड़ोसी मुल्क के वोटर अपने देश को तीसरी स्थायी सरकार देने की कोशिश करेंगे. पाकिस्तान में बहुमत के लिए एक पार्टी को जेनरल सीटों में से 137 सीटें हासिल करनी होती हैं. चुनावी सर्वे में क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी को बढ़त है. SDPI और हेराल्ड मैगजीन के मुताबिक सर्वे में पाकिस्तान इंसाफ पार्टी को सत्ताधारी मुस्लीम लीग पर बढ़त है और ये बढ़त करीब 4 फीसदी वोटों की है. इस चुनाव में एक तरफ जहां इस देश की सरकार चला रही नवाज़ शरीफ़ की पार्टी 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन)' की साख दांव पर है, वहीं 2008 से 2013 के दौरान पहले ऐतिहासिक पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है. इन दोनों पार्टियों के बीच तेज़ी से उभरती इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उन्हें कई क्रिकेटरों का समर्थन भी प्राप्त है. पड़ोसी मुल्क में पंजाब सबसे बड़ा प्रांत है जिसके बाद सिंध का नंबर आता है. इनके अलावा खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे प्रांतों की प्रमुख भूमिका मानी जाती है. आपको बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान को स्वायत्तता हासिल है और इसी वजह से वहां चुनाव नहीं होंगे.

बलूचिस्तान धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 31 और 36 घायल

पाकिस्तान के लोग अपने नये प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए आज मतदान कर रहे हैं. देश के 70 साल के इतिहास में दूसरी बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण के लिए आम चुनाव हो रहे हैं. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेशनल असेम्बली की 272 सीटों पर 3,459 उम्मीदवार हैं जबकि पंजाब, सिंध, बलुचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की 577 सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार मैदान में हैं.Pakistan Election Live 2018: पाकिस्तान के लोग अपने नये प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए आज मतदान कर रहे हैं. देश के 70 साल के इतिहास में दूसरी बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण के लिए आम चुनाव हो रहे हैं. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेशनल असेम्बली की 272 सीटों पर 3,459 उम्मीदवार हैं जबकि पंजाब, सिंध, बलुचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की 577 सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार मैदान में हैं.   LIVE   #पाकिस्तान में चल रहे आम चुनाव के बीच क्वेटा शहर में एक मतदान केंद्र के बाहर आत्मघाती विस्फोट में 28 लोगों के समेत देश के अन्य हिस्सों में हिंसा की कई घटनाओं में कम से कम 31 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा के ईस्टर्न बाइपास के समीप एक पुलिस वैन को निशाना बनाते हुए आत्मघाती विस्फोट किया गया जिसमें पांच पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य लोग घायल हो गए. क्वेटा बलूचिस्तान प्रांत की प्रांतीय राजधानी है.   #बीबीसी उर्दू के हावले से बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या 28 हो गई है   # बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए धमाके 22 लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग घायल हो गए हैं   # 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने लाहौर में डाला अपना वोट    View image on Twitter View image on Twitter  ANI ✔ @ANI  Lashkar-e-Taiba chief and Mumbai 26/11 attacks mastermind Hafiz Saeed casts his vote at a polling booth in Lahore. #PakistanElections2018  11:40 AM - Jul 25, 2018 79 103 people are talking about this Twitter Ads info and privacy   # चुनाव के दौरान बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए धमाके में कई घायल    View image on Twitter View image on Twitter  ANI ✔ @ANI  Several injured in a blast near eastern bypass in #Balochistan's #Quetta: Pakistan media. #PakistanElections2018  11:28 AM - Jul 25, 2018 30 33 people are talking about this Twitter Ads info and privacy   # मुस्लिम लीग पार्टी के नेता शहबाज़ शरीफ ने अपना वोट डाला      #कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान करने वालों में भारी संख्या में महिलाएं भी देखी जा रही है   #अनेक मतदान केंद्रों पर वोटरों की भारी भीड़ जमा है   #बेनज़ीर भुट्टो की बेटी ने डाला वोट, पोस्ट की सेल्फी    View image on Twitter View image on Twitter  Bakhtawar B-Zardari ✔ @BakhtawarBZ  Voted with @AseefaBZ this morning in #Nawabshah & inshAllah in Shaheed Benazirabad #TeerChalega #Pakistan #Elections2018 #AgliBariPirZardari @AAliZardari  9:11 AM - Jul 25, 2018 1,678 547 people are talking about this Twitter Ads info and privacy    10.59 करोड़ वोटर लागाएंगे लोकतंत्र पर मुहर पाकिस्तान में 10.59 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं. 85,000 से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ. बताते चलें कि मतदान समाप्त होते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और 24 घंटे के भीतर चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएगी. शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए आयोग ने मतदान केन्द्रों पर करीब 16 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिए 4,49,465 पुलिसकर्मियों और सेना के 3,70,000 सेना के जवानों को तैनात किया गया है.   पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में कुल 342 सीटें हैं. इनमें से 272 सीटों पर प्रत्यक्ष निर्वाचन होता है जबकि 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. इनका बाद में अप्रत्यक्ष तरीके से निर्वाचन होता है. हालांकि किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 172 सीटों की जरूरत होगी.   पड़ोसी मुल्क में तीसरी स्थायी सरकार की कवायद पड़ोसी मुल्क के वोटर अपने देश को तीसरी स्थायी सरकार देने की कोशिश करेंगे. पाकिस्तान में बहुमत के लिए एक पार्टी को जेनरल सीटों में से 137 सीटें हासिल करनी होती हैं. चुनावी सर्वे में क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी को बढ़त है. SDPI और हेराल्ड मैगजीन के मुताबिक सर्वे में पाकिस्तान इंसाफ पार्टी को सत्ताधारी मुस्लीम लीग पर बढ़त है और ये बढ़त करीब 4 फीसदी वोटों की है.   इस चुनाव में एक तरफ जहां इस देश की सरकार चला रही नवाज़ शरीफ़ की पार्टी 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन)' की साख दांव पर है, वहीं 2008 से 2013 के दौरान पहले ऐतिहासिक पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है. इन दोनों पार्टियों के बीच तेज़ी से उभरती इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उन्हें कई क्रिकेटरों का समर्थन भी प्राप्त है.  पड़ोसी मुल्क में पंजाब सबसे बड़ा प्रांत है जिसके बाद सिंध का नंबर आता है. इनके अलावा खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे प्रांतों की प्रमुख भूमिका मानी जाती है. आपको बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान को स्वायत्तता हासिल है और इसी वजह से वहां चुनाव नहीं होंगे.

LIVE

#पाकिस्तान में चल रहे आम चुनाव के बीच क्वेटा शहर में एक मतदान केंद्र के बाहर आत्मघाती विस्फोट में 28 लोगों के समेत देश के अन्य हिस्सों में हिंसा की कई घटनाओं में कम से कम 31 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा के ईस्टर्न बाइपास के समीप एक पुलिस वैन को निशाना बनाते हुए आत्मघाती विस्फोट किया गया जिसमें पांच पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य लोग घायल हो गए. क्वेटा बलूचिस्तान प्रांत की प्रांतीय राजधानी है.

#बीबीसी उर्दू के हावले से बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या 28 हो गई है

# बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए धमाके 22 लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग घायल हो गए हैं

# 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने लाहौर में डाला अपना वोट

# चुनाव के दौरान बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए धमाके में कई घाय

# मुस्लिम लीग पार्टी के नेता शहबाज़ शरीफ ने अपना वोट डाला

#कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान करने वालों में भारी संख्या में महिलाएं भी देखी जा रही है

#अनेक मतदान केंद्रों पर वोटरों की भारी भीड़ जमा है

#बेनज़ीर भुट्टो की बेटी ने डाला वोट, पोस्ट की सेल्फी

10.59 करोड़ वोटर लागाएंगे लोकतंत्र पर मुहर
पाकिस्तान में 10.59 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं. 85,000 से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ. बताते चलें कि मतदान समाप्त होते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और 24 घंटे के भीतर चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएगी.

शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए आयोग ने मतदान केन्द्रों पर करीब 16 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिए 4,49,465 पुलिसकर्मियों और सेना के 3,70,000 सेना के जवानों को तैनात किया गया है.

पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में कुल 342 सीटें हैं. इनमें से 272 सीटों पर प्रत्यक्ष निर्वाचन होता है जबकि 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. इनका बाद में अप्रत्यक्ष तरीके से निर्वाचन होता है. हालांकि किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 172 सीटों की जरूरत होगी.

पड़ोसी मुल्क में तीसरी स्थायी सरकार की कवायद
पड़ोसी मुल्क के वोटर अपने देश को तीसरी स्थायी सरकार देने की कोशिश करेंगे. पाकिस्तान में बहुमत के लिए एक पार्टी को जेनरल सीटों में से 137 सीटें हासिल करनी होती हैं. चुनावी सर्वे में क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी को बढ़त है. SDPI और हेराल्ड मैगजीन के मुताबिक सर्वे में पाकिस्तान इंसाफ पार्टी को सत्ताधारी मुस्लीम लीग पर बढ़त है और ये बढ़त करीब 4 फीसदी वोटों की है.

इस चुनाव में एक तरफ जहां इस देश की सरकार चला रही नवाज़ शरीफ़ की पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन)’ की साख दांव पर है, वहीं 2008 से 2013 के दौरान पहले ऐतिहासिक पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है. इन दोनों पार्टियों के बीच तेज़ी से उभरती इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उन्हें कई क्रिकेटरों का समर्थन भी प्राप्त है.

पड़ोसी मुल्क में पंजाब सबसे बड़ा प्रांत है जिसके बाद सिंध का नंबर आता है. इनके अलावा खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे प्रांतों की प्रमुख भूमिका मानी जाती है. आपको बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान को स्वायत्तता हासिल है और इसी वजह से वहां चुनाव नहीं होंगे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com