मुम्बई: बालीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की शादी से लेकर रिशेप्शन तक पर उनके फैन्स नज़र बनाये हुए थे। लगातार लोग इस जोड़ी से जुड़ी हर खबर पा लेना चाह रहे थे।
साल 2017 की सबसे हाईप्रोफाइल शादी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड करने लगी और विराट.अनुष्का को एक ही नाम दे दिया गया जिसको सब विरुष्का कहकर बुला रहे हैं।
अब आपको इस कपल का एक नया नाम बताने जा रहे है जो आपने इससे पहले कभी नहीं सुना होगा। दरअसल ये नया नाम इंडियन क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने दिया है। युवराज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में एक पोस्ट किया है जिसमें में युवी ने दोनों को मुबारकबाद देते हुए विराट को चीकू और अनुष्का को रोजी कहकर बुलाया है।
दरअसल अनुष्का शर्मा की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में उसका नाम रोजी था इसलिए युवराज ने अनुष्का को इस नाम से पुकारा। आपको बता दें कि विराट का नाम तो पहले से ही चीकू है पर अनुष्का का ये नाम नाम शायद किसी ने कभी नहीं सुना होगा। इसके बाद से अनुष्का का ये नाम काफी चर्चा में है।