महिलकलां में सोमवार को बसपा उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित रैली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती ने कहा कि बसपा ने कभी चुनावी मेनिफेस्टो जारी नहीं किया, लेकिन सरकार आने पर वह हर वर्ग को खुशहाल बना देती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किया सबसे बड़ा वायदा ही पूरा नहीं किया।

कैश निकासी को लेकर RBI और चुनाव आयोग में ठनी
इस दौरान उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने गरीब वर्ग की कमर तोड़ दी। केंद्र में काबिज रही ज्यादातर कांग्रेस और भाजपा सरकारों ने हमेशा गरीबों के साथ छल किया। प्रलोभन भरे घोषणा पत्र जारी कर उनसे वोट तो ले ली, लेकिन वायदा कोई भी पूरा नहीं किया। अब आरक्षण को भी खत्म करने की साजिशें रची जा रही हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features