फेसबुक ने किया बड़ा ऐलान, बस एक क्लिक पर देगा 50 लाख रुपए…जाने कैसे ? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक आजकल लोगों की जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन गया है। शहरों में तो ऐसे युवा शायद होंगे ही नहीं जिनका फेसबुक पर अकाउंट मौजूद न हो।

पहली बार सामने आया समुद्री राक्षस, देखकर हिल जाएगी दिनिया…
हालांकि अब आप फेसबुक पर पोस्ट डालने, फोटो शेयर करने और दूसरों की पोस्ट लाइक करने के अलावा अपने करियर को भी नई उड़ान से सकते हैं।जी हां, फेसबुक के नए प्लान के मुताबिक वो आपको आपके बिजनेस में भी सपोर्ट करने के लिए तैयार है और ये मदद 50 लाख रुपए (80 हजार डॉलर) तक भी हो सकती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features