हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जपनद में गुरुवार की दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस और पिकप की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में पिकप सवार 7 लोगों की मौत हो गयी,जबकि बस में सवार कई यात्री घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरदोई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाली के रूपापुर चौराहे पर गुरुवार की दोपहर फर्रूखाबाद जा रही हरदोई डिपो की एक रोडवेज बस ने सामने से आ रहे एक पिकअप को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप में सवार लोग इधर-उधर उछल कर जा गिरे। हादसे में पिकप में सवार 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी,जबकि बस में सवार कुछ यात्री भी घायल हो गये।
अचानक हुए इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे में मारे गये लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब हादसे में मारे गये लोगों की शिनाख्त करने में लगी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features