नई दिल्ली। बच्चे की मासूमियत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में दो साल का बच्चा अपनी सात महीने की बहन को रोता देखकर परेशान हो रहा है।
बहन को शांत कराने की सारी कोशिशें जब नाकाम हो जाती है तो वह बच्चा मासूमियत में ऐसा काम करता है जिसे देखकर शायद किसी का भी दिल पसीज जाए।
वह बच्चा एक मां की तरह अपनी टी-शर्ट हटाकर छोटी बहन को ब्रेस्टफीडिंग कराने की कोशिश करता है। महज दो साल की उम्र में बहन के प्रति भाई के प्यार जताने का यह तरीका कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।