बहुत हुआ रोना-धोना और रोमांस, इन 5 फ़िल्मों के साथ अब होगा एक्शन और रोमांच

मुंबई। अगर आप एक्शन फ़िल्मों के डाई हार्ड फ़ैन हैं, तो आप विटामिन ए यानि एक्शन की कमी शिद्दत से महसूस कर रहे होंगे। इस साल रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, सबकी हैवी डोज़ मिल रही है, मगर एक्शन की भारी कमी रही है। इस साल के शुरू में रिलीज़ हुई रईस और काबिल को छोड़ दें, तो अभी तक एक्शन की वो तस्वीर नज़र नहीं आयी है, जिसका फ़ैंस को इंतज़ार रहता है। इन फ़िल्मों में भी एक्शन पर इमोशंस भारी पड़ गयी थीं। बहुत हुआ रोना-धोना और रोमांस, इन 5 फ़िल्मों के साथ अब होगा एक्शन और रोमांच

यहां तक कि सलमान ख़ान भी ट्यूबलाइट जैसी फ़िल्म बनाकर एक्शन से दूर रहे। ख़तरों से खेलने वाले अक्षय कुमार टॉयलेट एक प्रेम कथा और जॉली एलएलबी जैसी हल्की-फुल्की फ़िल्में कर रहे हैं। अक्षय ने नाम शबाना में नाम भर के लिए एक्शन किया। इस फ़िल्म में उनका कैमियो ही था। एक्शन का मोर्चा विद्युत जाम्वाल ने ज़रूर संभाला, जिनकी कमांडो 2 रिलीज़ हुई, पर दर्शकों की संतुष्टि के लिए इतनी डोज़ काफ़ी नहीं थी। साल के इस हिस्से में अब एक्शन की कमी पूरी होने वाली है। नज़र डालते हैं विटामिन ए यानि एक्शन से भरपूर फ़िल्मों पर, जो रिलीज़ होंगी साल के इस हिस्से में…

अ जेंटलमैन

बहुत हुआ रोना-धोना और रोमांस, इन 5 फ़िल्मों के साथ अब होगा एक्शन और रोमांच

 

राज निदीमोरू और कृष्णा डीके निर्देशित इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दो अवतारों में दिखायी देंगे। इनमें से एक ज़बर्दस्त एक्शन करेगा। फ़िल्म के ट्रेलर से इस बात का अंदाज़ा हो जाता है कि एक्शन की तगड़ी डोज़ इस फ़िल्म से मिलने वाली है। फ़िल्म में जैकलीन फ़र्नांडिस फ़ीमेल लीड रोल में हैं।

बादशाहो

बहुत हुआ रोना-धोना और रोमांस, इन 5 फ़िल्मों के साथ अब होगा एक्शन और रोमांच

 

मिलन लूथरिया की बादशाहो एक्शन से भरपूर है। ख़ज़ाने की लूट पर आधारित इस फ़िल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी और विद्युत जाम्वाल लीड रोल्स में हैं और पोस्टरों से अंदाज़ा लग रहा है कि बादशाहो का एक्शन दर्शकों को निराश नहीं करेगा। फ़िल्म का ट्रेलर 7 अगस्त को आने वाला है।

गोलमाल अगेन

बहुत हुआ रोना-धोना और रोमांस, इन 5 फ़िल्मों के साथ अब होगा एक्शन और रोमांच

 

वैसे तो रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज़ इसकी कॉमेडी की लिए जानी जाती है, मगर एक्शन भी इसका इंटीग्रल पार्ट रहा है। गोलमाल अगेन में भी कुछ मज़ेदार एक्शन सींस देखे जाने की उम्मीद है। फ़िल्म में अजय देवगन के साथ अरशद वारसी और तुषार कपूर लौट रहे हैं।

भूमि

बहुत हुआ रोना-धोना और रोमांस, इन 5 फ़िल्मों के साथ अब होगा एक्शन और रोमांच

सज़ा काटने के बाद जेल से आज़ाद हुए संजय दत्त की ये पहली रिलीज़ होगी। अगर इन ख़बरों को सच मानें कि ये हॉलीवुड एक्शन फ़िल्म टेकन का रीमेक है, तो यक़ीन मानिए इसका एक्शन आपको रोमांच के अलग ही स्तर पर ले जाएगा। फ़िल्म को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है।

टाइगर ज़िंदा है

बहुत हुआ रोना-धोना और रोमांस, इन 5 फ़िल्मों के साथ अब होगा एक्शन और रोमांच

 

ट्यूबलाइट से सलमान ने अपने जिन एक्शन-पसंद कट्टर फ़ैस को नाराज़ किया है, उन फ़ैंस को वो टाइगर ज़िंदा है से मना लेंगे। अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित इस फ़िल्म में एक्शन की हैवी डोज़ मिलने की संभावना है। फ़िल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ़ हैं। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com