1 दिन भी नहीं रहा कोहली का ये रिकॉर्ड, 10 साल लगे थे बनाने में

नई दिल्ली(16 अप्रैल): विराट कोहली ने आईपीएल-10 में वापसी करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट शुक्रवार को अपनी अर्धशतकीय पारी (62 रन) के दौरान आईपीएल में सर्वाधिक रन (4172)  बनाने वालों की लिस्ट में शीर्ष पर आ गए। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा, लेकिन उसी दिन दूसरे मैच में गुजरात लॉयंस के कप्तान रैना ( 4206 रन) ने विराट को फिर पीछे छोड़ दिया। यानी विराट का रिकॉर्ड महज साढ़े पांच घंटे ही टिक पाया।

अभी अभी: अगर बेरोजगार हैं तो जल्दी भरें ये फार्म, सरकार हर महीने देगी पैसा…

– रैना ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ नाबाद 35 रनों की पारी खेली थी।

–  बता दें कि आईपीएल-10 शुरू होने से पहले विराट कोहली 4110 रन के साथ शीर्ष पर थे। वे आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए।

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने टॉप-5 बल्लेबाज

1. सुरेश रैना, 4206 रन, शतक 1, अर्धशतक 29

2. विराट कोहली, 4172 रन, शतक 4, अर्धशतक 27

3. रोहित शर्मा, 3883 रन, शतक 1, अर्धशतक 29

4. गौतम गंभीर, 3801 रन, शतक 0, अर्धशतक 33

5. डेविड वॉर्नर, 3512 रन, शतक 2, अर्धशतक 33

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com