बांग्‍लादेश में नहीं खेला जाएगा वि‍मंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024

बांग्‍लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अब आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है। आईसीसी ने वुमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के वेन्‍यू में बदलाव किया है। अब यह टूर्नामेंट बांग्‍लादेश के बजाए यूएई में खेला जाएगा। 3 से 20 अक्टूबर तक होने वाला यह कार्यक्रम अब दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा।

आईसीसी ने मंगलवार को किया एलान

आईसीसी ने मंगलवार को कहा, ‘टूर्नामेंट का नौवां संस्करण अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस आयोजन की मेजबानी जारी रखेगा। टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात के दो स्थानों – दुबई और शारजाह में होगा।’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल
भारत बनाम न्‍यूजीलैंड: 5 अक्‍टूबर
भारत बनाम पाकिस्‍तान: 7 अक्‍टूबर
भारत बनाम श्रीलंका: 10 अक्‍टूबर
भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया: 14 अक्‍टूबर

बोर्ड ने की यादगार तैयारी
ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, “बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी नहीं करना शर्म की बात है क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक यादगार आयोजन किया होगा।”

बोर्ड का धन्‍यवाद देता हूं
ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की टीम को इस आयोजन को बांग्लादेश में आयोजित करने की कोशिश करने और सक्षम करने के लिए सभी रास्ते तलाशने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हालांकि, वे होस्टिंग राइट बरकरार रखेंगे। हम निकट भविष्य में ICC के वैश्विक कार्यक्रम को बांग्लादेश में ले जाने के लिए उत्सुक हैं।”

ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को पुष्टि की कि वह नवंबर में अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद आईसीसी अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे।
बार्कले को नवंबर 2020 में स्वतंत्र आईसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।
वर्तमान डायरेक्‍टर्स को 27 अगस्त 2024 तक अगले अध्यक्ष के लिए नॉमिनेशन जमा करना आवश्यक है।
यदि 2 से अधिक उम्मीदवार हैं तो चुनाव होगा। नए अध्यक्ष का कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com