यूपी के अमेठी क्षेत्र में बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार एक परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह सात बजे की है।

जानकारी के मुताबिक गढ़ीखास हरदासपुर के रहने वाले शिवराम (30) अपनी पत्नी शिवकुमारी (25) और तीन बच्चों के साथ नसरतपुर अपने साढ़ू को देखने गए थे।
पांचों लोग एक ही बाइक पर थे। मोहनगंज की ओर से रायबरेली को जाते वक्त मिल एरिया थाना के अमावां अमेल के पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद डाला। हादसे में बाइक सवार पांचों लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक शिवराम की बड़ी बेटी प्रीति (10) अपनी मौसी के घर पर थी, वही बची है। शिवराम के साढ़ू सभाजीत का बीते दिनों एक्सीडेंट हो गया था, सभाजीत परिवार सहित उसे देखने गया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features