लखनऊ ,6 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जनपद में शनिवार को तीन बहनों पर बाइक सवार दो लोगों ने तेजाब फेंक दिया। इस घटना में एक युवती का चेहरा जबकि दो का शरीर झुलस गया। तीनों को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है। इलाहाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो सगी बहने व उनके एक चचेरी बहन शनिवार को घर से खेत में शौच के लिए गयी थीं। तीनों बहने जब वापस घर लौट रही थीं तभी रास्ते में एक बाइक सवार दो युवकों ने उन तेजाब फेंक दिया। इस घटना में एक युवती के चेहरे जबकि अन्य दो युवतियों के शरीर पर तेजाब पड़ा और वह तीनों झुलस गयीं। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए जमा हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गये। परिवार वालों ने तीनों युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल एक युवती की शादी हो चुकी है,जबकि दो की शादी नहीं हुई है। फिलहाल अभी तक इस वारदात को अंजाम देने वालों का पता नहीं चल सका है। पुलिस इस घटना के पीछे एक तरफा प्यार को वजह मान रही है।