टाइगर श्रॉफ की फिल्म हो तो भरपूर एक्शन का होना लाजमी है। ‘बागी 2’ रिलीज के एक हफ्ते पहले मेकर्स ने फिल्म का एक्शन मेकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इस वीडियो में टाइगर ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें उनके साथ अहमद खान भी दिखाई दिए।
2 मिनट 56 सेकेंड के वीडियो में टाइगर एक्शन मास्टर से ट्रेनिंग ले रहे हैं। ‘बागी’ के रिलीज होने के बाद मेकर्स चाहते थे कि वह पार्ट 2 में एक्शन को एक अलग लेवल पर लेकर जाएं जिसके लिए टाइगर ने जबरदस्त मेहनत की है। ‘बागी 2’ के लिए टाइगर ने मार्शल आर्ट के नए फॉर्म भी सीखे साथ ही कई वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया।
वीडियो में टाइगर एक्शन मास्टर से बारीकी से स्टंट सीखते हुए दिखाई दे रहे हैं जो आपको इंप्रेस जरूर कर देगा। मीडिया से बात करते हुए टाइगर ने कहा – ‘अब तक जितने भी एक्शन सीक्वेंस किए हैं उनमें सबसे ज्यादा मुश्किल इस फिल्म में किया गया एक्शन है। बारिश के डर की वजह से हम लोगों को जल्दी से जल्दी शूटिंग पूरी करनी होती थी। स्टंट सीन के दौरान बारिश होने पर फिर से बॉडी को वार्मअप करना पड़ता था जो मुश्किल था।’
इसके साथ ही टाइगर ने बताया कि ‘बागी 2’ के क्लाइमेक्स 15 से 16 मिनट जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। बॉलीवुड में टाइगर ने ‘हीरोपंती’ फिल्म से करियर की शुरुआत की थी। महज 3 साल के फिल्मी सफर में टाइगर ने इतना तो जरूर साबित कर दिया है कि वह डांस और एक्शन के मास्टर हैं। जबरदस्त बॉडी से लोगों को इंप्रेस करने वाले टाइगर भले ही एक्शन के किंग हो लेकिन असल जिंदगी में उन्हें छोटी-छोटी चीजों से डर लगता है।
एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर ने बताया कि उन्हें सांप, छिपकली, बिच्छू और जंगली जानवरों से काफी डर लगता है। जब भी ये चीजें उनके सामने आ जाती हैं तो फिर वह कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं रहते। टाइगर ने बताया कि किसी भी सीन में जानवरों के साथ शूट करना मुश्किल होगा। टाइगर पहली बार फिल्म में कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ नजर आएंगे। यह दोनों स्टार्स इन दिनों ‘बागी 2’ के प्रमोशन में जुटे हैं। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है।
देखे विडियो:-