वैश्विक बाजार से मिले नकारात्मक संकेतों के बाद, भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बुधवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 1150 अंक टूटा जबकि निफ्टी कमजोर होकर 21700 के करीब पहुंच गया। बाजार में इंडेक्स हैवीवेट एचडीएफसी बैंक के शेयरों में नरमी से गिरावट आई।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
बैंक के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुसार नहीं रहने के बाद इसमें बिकवाली दिखी। सुबह लगभग 9 बजकर 24 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 811 अंक या 1.11% की गिरावट के साथ 72,317 स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर निफ्टी50 223 अंक या 1.01% की गिरावट के साथ 21,809 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
निवेशकों को महज 15 मिनट में 21 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बाजार में 800 अंकों से अधिक की गिरावट से महज 15 के दौरान ही निवेशकों को करीब 21 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
एचडीएफसी बैंक के शेयर 7% तक फिसले
एचडीएफसी बैंक के शेयर दिसंबर तिमाही के परिणामों के बाद बुधवार को 7% से अधिक गिरकर 1,560 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गए। शुद्ध लाभ में 34% की वृद्धि के बावजूद, निवेशक ऋण वृद्धि और मार्जिन पर दृष्टिकोण से निराश दिखाई दिए।