तेज शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार गुरुवार को बंद भी बढ़त के साथ हुआ है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स जहां 38300 के पार बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 11,500 के पार बंद होने में कामयाब रहा है.
गुरुवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 51.01 अंक बढ़कर 38,336.76 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो इसने 11.85 अंक बढ़कर 11,582.75 11. के स्तर पर कारोबार बंद किया है.
कारोबार खत्म होने के दौरान टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एलटी, एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, आईओसीएल और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए.
इससे पहले शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. गुरुवार को बाजार ने एक नया कीर्तिमान रचा. यह पहली बार है कि जब निफ्टी ने 11600 का आंकड़ा छुआ है. सेंसेक्स भी 38400 के पार खुला.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features