इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ की है. सोमवार को वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते सेंसेक्स 35 हजार के पार खुलने में कामयाब हुआ है.
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स ने 121.97 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,046.84 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, निफ्टी ने 39.25 अंकों की रफ्तार भरी है. इससे यह सूचकांक 10,644.40 के स्तर पर 39.25 अंकों की बढ़ोतरी के साथ खुला है.
शुरुआती कारोबार में बाजार में बढ़त बढ़ गई है. फिलहाल (10.35AM) पर सेंसेक्स 223.43 अंक बढ़कर 35,148.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 72.70 अंक बढ़कर 10,677.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में इंडियन ऑयल कंपनी और फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी50 पर सनफार्मा, बीपीसीएल और लुपिन जैसी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.
रुपया हुआ मजबूत
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन रुपया भी मजबूत हुआ है. सोमवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की बढ़त के साथ की है. रुपया डॉलर के मुकाबले 67.52 के स्तर पर खुला. पिछले हफ्ते की बात करें, तो शुक्रवार को यह डॉलर के मुकाबले 56 पैसे की मजबूती के साथ 67.77 के स्तर पर बंद हुआ था.