बॉलीवुड की चुलबुली मोहतरमा लीजा हेडन जो के अभी तो फ़िलहाल अपनी गर्भावस्था का लुत्फ़ उठा रही है. आपको मालूम हो अक्टूबर 2016 में लिसा हेडन ने अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी कर ली है. वे कई समय से एक दूसरे को डेटिंग कर रह थे. आपको बता दें की डीनो लालवानी ब्रिटिश इंटरप्रेन्योर गुल्लू लालवानी के बेटे है.
अभी-अभी: आई सबसे बुरी खबर इस बड़े अभिनेता के घर में हुई मौत, मचा हडकंप…
और अभी हाल फिलहाल में लिज़ा काफी चर्चाओ में है क्योंकि अभी हाल ही में उन्होंने यह अनाउंस किया है की वो प्रेग्नेंट है. और इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. अपनी इस नई ताज़ा तस्वीर मे वह बाथटब में रिलेक्स कर रही हैं.
उनकी यह हॉट व बोल्ड तस्वीर काफी तेजी से सोशलमीडिया पर वायलर हो रही है. वाकई लिज़ा काफी खूबसूरत नजर आ रही है. लिज़ा ने अपनी यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. पिछले महीने ही लीजा अपने पति डीनो लालवानी के साथ हॉलीडे पर गईं थीं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features