डांस में स्टंट तो आपने कई बार देखा होगा। लेकिन कोई डांसर इतना फलेक्िसबल हो सकता है कि, वो अपने शरीर को कहीं से भी मोड़ ले। ऐसा हर कोई तो नहीं कर सकता, लेकिन एक शख्स है जिसने शरीर को रबड़ बनाकर इतना जबर्दस्त डांस किया कि हर कोई दंग रह गया। यह अनोखा डांस यूट्यूब पर वायरल हो गया है जिसे लाखों लोगों ने देखा।वीडियो में आप देखेंगे कि यह व्यक्ति बीट पर अपने शरीर को अलग-अलग तरह से मोड़ रहा है। यह डांस फॉर्म काफी अनोखा है। लोगों का बस उसके अजीबोगरीब डांस मूव्स पसंद आ रहे हैं। हालांकि यह डांसर कौन है, इसकास पता तो नहीं लग पाया लेकिन सोशल मीडिया पर उसका डांस काफी छाया हुआ है।