महिलाओं के साथ बदसूलूकी और उनके साथ रेप की खबरों की सनसनी पूरे देश में है। जिसमें बहुत से कारण अंधविशवास के हैं। ये ढोंगी बाबा डरा धमका कर अपने झांसे में देकर उनके साथ मनमानी करते हैं। इस वीडियो में बाबा कुछ ऐसे ही करते दिखाया गया है। आईये देखतें हैं क्या किया जाता हैं
आस्था के नाम पर… वीडियो: लड़की की हरकत देख, आपका सिर घूम जायेगा, बच्चो के सामने न देखें… अब ऑफिस टाइम में यहां मिलेगा सेक्स के लिए ब्रेक? हम भी महिलाओं को ही टोकते हैं… हम जब भी इस तरह की कोई खबर सुनते हैं तो कुछ दिन तक सोशल मीडिया पर इस बारे मे बहस करते हैं।
और हम सलाह देतें है की महिलाओं को क्या करना चाहिये औऱ क्या नहीं। पर कुछ दिन बाद हम भूल जातें हैं। क्या आप जानते हैं? आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम पर 60% तक छूट पा सकते हैं आपको मिस नहीं करने चाहिए क्रेडिट कार्ड के ये ऑफर. अभी अप्लाई करें! एक बच्चे की दुनिया बदलने के लिए ज्यादा की जरूरत नहीं अक्सर गांव मे मिलते हैं
ऐसे नकली बाबा…. खास तौर पर तो गांव में अंधविसवाश का ज्यादा बोल-बाला हैं बहुत जगह पर पाखंड़ी बाबा मिले हैं जो गांव की महिलाओ को ऐसे झांसे में देकर उनके साथ दुष्कर्म करते थे। खबरों में आपको ऐसी बहुत सी वारदात मिल जायेंगी जो इन पाखंडी बाबाओं का खुलासा करती हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो के जरिये…. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जो ऐसे नकली बाबाओं की पोल खोल रहा है। ये वीडियो काफी फनी भी हैं और साथ ही समाज को पाखंड की सच्चाई बता रही है।