मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। बाबा महाकाल से भाजपा की सर्वत्र विजय की कामना की है। बाबा की कृपा रहेगी तो सब जगह विजय मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने मंदिर के गर्भगृह के बाहर देहरी से दर्शन किए और नंदी हाल में बैठकर पूजा अर्चना की। मंदिर के पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने उनसे पूजन कराया। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर स्थित श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा पहुंचकर महंत विनीत गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा कि उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आया हूं। बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि वे हम सब पर कृपा दृष्टि बनाए रखें। सबको सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे हम अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन कर सकें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features