गुरदासपुर: पीओके में भारतीय सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। रात में जम्मू कश्मीर के बारामूला में हमले के बाद सोमवार सुबह पंजाब के गुरदासपुर में भी हमला होने की खबर है। गुरदासपुर में बीएसएफ की चकरी पोस्ट पर सुबह के समय फायरिंग हुई है।

एएएनआइ के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर के चकरी गांव में बीएसएफ की चौकी पर फायरिंग की गई। फायरिंग में कोई घायल हुआ है या नहीं इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है।
बीएसएफ के आइजी अनिल पालिवाल ने कहा कि चकरी पोस्ट पर संदिग्ध घुसपैठ के चलते बीएसएफ ने फायरिंग की है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि चकरी पोस्ट के पास संदिग्धों को भी देखा गया है। बीएसएफ के जवानों ने संदिग्धों पर फायरिंग भी की। इससे पहले रविवार को पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से धमकी भरे गुब्बारे मिले थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features