बारिश में एनएचएआइ हाइवे की सर्विस लेन बना रहा है। यह कई टुकड़ों में अलग-अलग गद्दोपुर ओवरब्रिज से लेकर अयोध्या तक करीब सात किलोमीटर है। जिनके घर के सामने बन रही है उन्हें एतराज नहीं है। एतराज इस बात का है कि मानसून आ गया है। बारिश कभी भी शुरू हो सकती है। बारिश शुरू होने पर जिनके घर के सामने सर्विस लेन के लिए खोदाई की गयी है, वह बारिश में कैसे घर जाएंगे। गैराज में वाहन खड़ा करने की दिक्कत होगी। भाजपा नेता बृजेश त्रिपाठी ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को वाट्एप के माध्यम से बारिश में होने वाली समस्या से अवगत कराया है।
एनएचएआइ के उप महाप्रबंधक सुजोतकुमार गुप्त के अनुसार सर्विस लेन वाले इलाके के कुछ लोगों ने बारिश में होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया है। ठेकेदार को बता दिया है कि ऐसा कुछ करें कि जिससे बारिश में लोगों के घर आने-जाने में दिक्कत न हो। सर्विसलेन के गड्ढे में कोई गिरने न पाए इसकी भी व्यवस्था करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है।