स्पेनिश लीग ला लीगा में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बार्सिलोना ने रीयल सोसिएदाद को 2-1 से हरा दिया। इस मुकाबले में अरित्ज इलुस्टोंडो ने 12वें मिनट में गोल करके सोसिएदाद को बढ़त दिलाई। हाफ टाइम तक 0-1 से पिछड़ने के बाद तीन मिनट के अंदर दो गोल करके बार्सिलोना ने मुकाबले को अपने नाम किया। पहले 63वें मिनट में लुइस सुआरेज ने बार्सिलोना को बराबरी दिलाई और फिर ओसमाने डेंबले ने 66वें मिनट में निर्णायक गोल दागा।
उधर एटलेटिको मैड्रिड को ईबर के खिलाफ मुकाबले को ड्रॉ कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 87वें मिनट में सर्जी इंरीच के गोल से ईबर जीत की ओर बढ़ रहा था लेकिन इंजुरी टाइम में बोर्जा गार्सेस के गोल की बदौलत एटलेटिको ने मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर समाप्त कराया।
लिवरपूल का जीत का सिलसिला जारी
लंदन, रायटर : शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल ने अपने जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए टॉटनहम को 2-1 से हरा दिया। जॉर्जिनियो विज्नाल्डन (39वें मिनट) ने लीग में अपना पहला अवे गोल करते हुए लिवरपूल को शुरुआती बढ़त दिलाई। बाद में रॉबर्टो फर्मिनियो (54वें मिनट) ने गोल करके लिवरपूल की बढ़त को दोगुना कर दिया। इंजुरी टाइम में इरिक लेमला ने टॉटनहम के लिए इकलौता गोल किया। लिवरपूल ने इस सत्र में खेले अपने पांचों मैच जीते हैं।
अन्य मुकाबलों में चेल्सी ने ईडेन हैजार्ड की हैट्रिक की बदौलत 4-1 से कार्डिफ सिटी को शिकस्त दी। वहीं मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने फुलहम को 3-0 से हराया जबकि बोर्नेमाउथ ने लिसेस्टर सिटी को 4-2 से और क्रिस्टल पैलेस ने हडर्सफील्ड को 1-0 से हराया। वहीं, आर्सेनल ने न्यूकैस्टल युनाइटेड को 2-1 से शिकस्त दी।
अपने हिस्से को बेच सकते हैं सचिन तेंदुलकर
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features