बालू खनन नीति के खिलाफ लालू का बिहार बंद, कई जगह रोकी ट्रेनें...

बालू खनन नीति के खिलाफ लालू का बिहार बंद, कई जगह रोकी ट्रेनें…

बिहार में आरजेडी कार्यकर्ता बालू खनन के मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन को रोककर अपना विरोध जाहिर किया। आरजेडी ने इस मामले में आज हड़ताल का ऐलान किया है।बालू खनन नीति के खिलाफ लालू का बिहार बंद, कई जगह रोकी ट्रेनें...

योगी सरकार ने 33 IAS के बाद किए 30 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर….

सुबह-सुबह कई जिलों से बंद का असर दिखना शुरू हो गया है। शेखपुरा में आरजेडी कार्यकर्ताओ ने किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन को घंटों रोके रखा। दूसरी तरफ सड़क यातायात को भी प्रभावित किया गया। प्रदर्शनकारी राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

राजद कार्यकर्ताओ ने पटना गया रेलखंड पर जहानाबाद स्टेशन के समीप ट्रैक पर आगजनी कर जनशताब्दी ट्रेन को रोकने के साथ साथ एनएच को भी जाम कर दिया है।

आपको बता दें कि इस मामले में नीतीश कुमार सरकार यू टर्न ले चुकी है। मुख्य सचिव अंजनी कुमार ने कहा कि सरकार ने पुराने नियम के तहत राज्य में बालू खनन का फैसला लिया है। इस मसले पर तंज कसते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सीएम को इस फैसले पर बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com